You are here
Home > अन्य > मधुमक्खी पालन से होती है किसानों की दुगनी तरक्की : जलज

मधुमक्खी पालन से होती है किसानों की दुगनी तरक्की : जलज

मधुमक्खी पालन से होती है किसानों की दुगनी तरक्की : जलज

Share This:

कृषि सहकारिता एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव जलज श्रीवास्तव ने कहा कि मधुमक्खी पालन से किसानों की दुगनी तरक्की होती है। यह एक ईश्वरीय प्रक्रिया है। समूचे मानव समाज के लिए मधुमक्खियों की शहद बनाने की सहज प्रक्रिया आवश्यक है। इस काम में लगे किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। वह इफको एवं आई.एफ.एफ.डी.सी. के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व मधुमक्खी दिवस के मौके पर एफ.एम.डी.आई., ओडिटोरियम, इफको कालोनी, सेक्टर 17 बी, गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

 

उन्होंने कहा कि, मधुमक्खी प्रकृति में उत्पादकता और समृद्धि बढाने का भगवान का तरीका हैं। हमें न सिर्फ अपने सहअस्तित्व बल्कि प्रजातियों के रुप में अपने अस्तित्व के गंभीरता का सम्मान कराना करना चाहिए। वर्तमान सरकार द्वारा भी मधुमक्खी पालन को बढावा दिये जाने कि लिये विभिन्न योजनाये चलायी जा रही है। मैं इफको एवं आई.एफ.एफ.डी.सी. को विश्व मधुमक्खी दिवस का आयोजन कराके एवं किसानो को इसके लाभ से अवगत कराने हेतु सराहना करता हूँ। इसके लिये लिये इन्हे बधाई देता हूँ। कृषि मे मधुमक्खी पालन का बहुत अधिक महत्व है एक तरफ जहां इससे अतिरिक्त आय किसानो को प्राप्त होती है साथ ही कृषि उत्पादन में भी बढोतरी होती है। किसानो की आय दौगुनी करने के लक्ष्य प्राप्ति मे मधुमक्खी पालन का प्रमुख स्थान है। इफको एव आई.एफ.एफ.डी.सी. कृषि वानिकी को वढावा देने एवं किसानो के उत्थान के विभिन्न कार्य कर रही है जो अत्यन्त सराहनीय है।

योगेंद्र कुमार, विपणन निदेशक, इफको ने इसी अवसर पर अवगत कराया कि इफको एवं इफको की सह संस्था आई.एफ.एफ.डी.सी. ग्रामीण क्षेत्रो के विकास एवं किसानो के हित के लिये विभिन्न कार्य कर रही है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी मधुमक्खी पालन को बढावा देने के लिये सभी किसानो से अपील की है इसी तर्ज पर इफको एवं आई.एफ.एफ.डी.सी. द्वारा मधुमक्खी पालन को बढाने के लिये केन्द्रित योजना चलाई जा रही है इसके सफल परिणाम हमें पूर्व मे प्राप्त हुये है। इफको ने अपनी योजनाओं में भी मधुमक्खी पालन को प्रोतसाहित किया है। श्री योगेन्द्र कुमार जी ने उदाहरण के साथ अवगत कराया कि इटावा के 3 किसान श्री अवनीश, श्री अवनेश एवं श्री रमेश चन्द्र के यहां मधुमक्खी के डब्बे परियोजना के अन्तर्गत रखवाये गये एवं उत्पादित मधु को 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कोरडेट संस्था द्वारा क्रय किया गया। इस प्रकार कुल 10 क्विंटल मधु का उत्पादन हुआ जिससे किसानो को 1.0 लाख रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त हुई । किसान आज भी मधु का उत्पादन कर रहे है एवं इनकी खेती के उत्पादन मे भी वृद्वि हुई है।

डा. गुरप्रित मकड, वैज्ञानिक, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना ने बताया कि, मधुमक्खियां फूलों और पौधों  के बीच पराग को स्थानांतरित करती है। इनके शरीर का आकार कई अलग-अलग आकारो के फूलों को पराग करने में सक्षम बनाता है। मधुमक्खियां अन्य कीटों की तुलना में अधिक प्रजातियों के पौधों पर जाती है मधुमक्खियों द्वारा परागण दिन में खिलने वाले फूलो मे होता है। फूलों की पंखुडिया रंगदार और भडकीली होती है तथा इनमे मधुग्रंथियां भी होती है, इसमे से मधु रसता रहता है जिसके लालच में मधुमखी फूलो पर आती है और उनसे परागण करती है।

डा. युवराज पाधा, वैज्ञानिक, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना ने बताया कि, मधुमक्खी पालन एक आर्दश गतिविधि है जो पूरक आय प्रदान करती है। बडी संख्या मे ग्रामीण, पहाडी और आदिवासी मधुमक्खी का पालन अपनी खेती व वागवानी के साथ करते है। मधुमक्खी पालन किसान अपने कृषि के साथ. साथ अपनी आय में वृद्वि कर सकता है।

सुदीप जाट्य, मधुमक्खी पालक, करनाल ने बताया कि, मधुमक्खी की पालन की शुरुआत कैसे करें एवं इनमें होने वाली बीमारियों की जानकारी दी, मधुमक्खी को फूल न होने की दशा मे कैसे रख सकते है तथा जब मधुमक्ख्यिा पलायन करने की दशा में हो तो हमें किन चीजों का ध्यान रखना चाहिये।

श्रीमति शिवकला एवं श्रीमति मालती, खुजरो, कृषि वानिकी सहकारी समिति, रायवरेली  ने बताया कि,  स्वंय सहायता समूहो ने मधुमक्खी पालन समूहो की अतिरिक्त आमदनी बढाने के लिये मधुमक्खी पालन की शुरुआत की। पिछले छह माह मे समूह सदस्यो ने 7.0 क्विंटल शहद का उत्पादन किया तथा बिक्री कर अतिरिक्त आय की जो सराहनीय व प्रशंसनीय है।

श्री एस.पी. सिंह, मुख्य कार्यकारी, आई.एफ.एफ.डी.सी. ने कहा कि, कृषि वानिकी सहकारी समितियों के सदस्यों को मधुमक्खी पालन करवाने हेतु प्रेरणा हमें कृषि विभाग एवं विपणन निदेशन इफको से मिली इसके फलस्वरुप सरसों के उत्पादन मे बृद्वि हुई एवं पिछले छः माह मे समूह सदस्यो ने 7 क्विंटल शहद का उत्पादन किया इस कार्य से यह अति उत्साहित है एवं इससे अनकी आमदनी बढ रही है। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top