You are here
Home > अन्य > देखें वीडियोःदेवरिया जिले में शुरु हुआ शराब छोडो दूध पियो अभियान

देखें वीडियोःदेवरिया जिले में शुरु हुआ शराब छोडो दूध पियो अभियान

शराब छोडो दूध पियो अभियान

Share This:

शराब पीना आज के दौर में एक आम बात हो गई है।शराब की लत एक बार लग जाए तो सहज छूटती नहीं है जिसके चलते आदमी परिवार, समाज और अपने आप को भी भूल जाता है। लेकिन शराब की इस आदत को काबू करने का जिम्मा उठाया है जनता दल युनाइटेड के शराब छोडो दूध पियो अभियान ने।

जी हां यूपी के देवरिया जिले के सुभाष चौक पर जनता दल युनाइटेड ने शराब छोडो दूध पियो अभियान शुरु किया । जिसमें युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत की । इस कार्यक्रम में एक नाटक द्वारा न सिर्फ शराब के बारे में बताया बल्कि शराब के होने वाले नुकसान के बारे में बताया  साथ ही लोगों से शराब न पीने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि जिस तरह बिहार में शराब बंद हो गई है उसी तरह यूपी में भी शराब बन्द कराने के लिए सबको आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में शराब पीने वाले लोगों को दूध पिलाकर यह आश्वासन लिया गया कि अब वह शराब नहीं पिएंगे। वहीं,सैकड़ो लोगों के साथ महिलाओं ने भी आश्वासन दिया कि वह पूरा प्रयास करेंगी कि अपने जानने वालो से बात कर उन्हें शराब से होने वाली मौतों के बारे में उन्हें जागरूक करेंगी। साथ ही संजय कुमार ने यूपी के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि बिहार की तरह यूपी में शराब बन्दी के लिए आगे आए।

शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है इसके वाबजूद लोग शराब पीना नहीं छोड़ते। शराब के खिलाफ शुरु किया गया शराब छोडो दूध पियो अभियान कितना काम करता है यह तो आगे पता चलेगा।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए देवरिया से धनश्याम मिश्रा]

Leave a Reply

Top