कर्नाटक में जैसे ही येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, पूरे कांग्रेस में जीत की खुशी साफ देखी जा सकता हैं, उसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस काफ्रेंस कर पीएम मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा की भ्रष्टाचार फैला रहे हैं पीएम।
सुप्रीम कोर्ट के तय समयानुसार आज 4 बजे कर्नाटक में बीजेपी को शक्ति परिक्षण करना था, लोकिन येदियुरप्पा ने बिना फ्लोर टेस्ट पर आने से पहले ही इस्तीफे का ऐलान कर राज्यपाल को इस्तीफा सौप दिया। जिसके बाद राहुल गांधी स्वंय प्रेस काफ्रेंस करने आए और पीएम पर हमला बोलते हुए कहा की पीएम मे खरीद फरोख्त को मंजूरी दी, और जो देश में एक भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात करते हैं, वो एक झूठ हैं, वो भ्रष्ट हैं। जिसके जवाब में अनंत कुमार ने कहा की ‘प्रधान मंत्री मोदी के बारे में वह क्या कह रहे हैं? यह वह प्रधान मंत्री है जिसने घोटाला कम सरकार प्रदान की है। अगर वह ऐसा आरोप लगाता है, तो लोग कहेंगे कि उन्होंने अपना मन खो दिया है’
इसके साथ ही राहुल ने आरोप लगाया की क्या आपने देखा कि कर्नाटक विधान सभा में पूरे अभ्यास के बाद, बीजेपी के विधायकों और स्पीकर ने राष्ट्रीय गान से पहले सदन को छोड़ दिया? यह दिखाता है कि बीजेपी और आरएसएस अगर सत्ता में हैं तो वो किसी भी संस्था का अपमान कर सकते हैं।
इन सभी के बीच 2019 के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की रणनीति भी साफ दिख रहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा की विपक्ष मे मिलकर मोदी को हराया हैं। इससे एक बात तो साफ हैं की 2019 के चुनावों में पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष एक साथ आ सकता हैं, जिसकी बात समय समय पर राहुल गांधी करते भी हैं।
I am proud that opposition stood together & defeated the BJP and we will continue to do so: Rahul Gandhi after BS Yeddyurappa’s resignation as Karnataka CM pic.twitter.com/jo8qciyFoW
— ANI (@ANI) May 19, 2018