You are here
Home > slider > पीएम मोदी आज से जम्मू-कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर, जोजिला सुरंग का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी आज से जम्मू-कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर, जोजिला सुरंग का करेंगे शिलान्यास

Share This:

पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। जहां वो जोजिला सुरंग का शिलान्यास करेंगे। तकरीबन इस सुरंग को बनने में 6800 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये लगभग 7 सालों में बनकर तैयार होगी। वहीं ये सुरंग एशिया की सबसे लंबी दो तरफा यातायात सुविधा वाली सुरंग होगी। साथ ही पीएम मोदी वैष्णो देवी में आने वाले भक्तों के लिए नए रास्ते का उद्घाटन भी करेंगे। नया रास्ता 7 किलोमीटर लंबा है जो कि दर्शनीय देवड़ी से अर्ध कुमारी तक जाएगा।

जोजिला दर्रे को पार करने में अब तक साढ़े तीन घंटे का वक्त लगता है, लेकिन जोजिला सुरंग बनने के बाद ये सफर मात्र 15 मिनट में तय किया जा सकेगा। इस सुरंग के निर्माण से लेह, करगिल और श्रीनगर के बीच हर मौसम में कनेक्टिवटी बनी रहेगी। वहीं पीएम श्रीनगर और जम्मू में रिंगरोड परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी अनुमान लागत लगभग 3884 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पीएम मोदी के सुरंग के आरंभ किए जाने के मौके पर लेह के जीवे-त्साल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मोदी भी शामिल होंगे।

इस सुरंग में सभी अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों और सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। वहीं इस सुरंग में सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग, सुरंग रेडियो प्रणाली, आपातस्थिति में रोशनी की सुविधा, अधिक ऊंचाई पर वाहनों की पहचान जैसी आदि अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

Leave a Reply

Top