तीन दिवसीय प्रवास पर जौनपुर पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने आज जिले के तिलकधारी महाविद्यालय के प्रांगण में सुबह हजारों की संख्या में पहुंचे महिलाओं पुरुषों और बच्चों को योग के तमाम गुण सिखाए। जिनमें प्रमुख रुप से अनुलोम विलोम, कपालभारती, सूर्या आसन, वक्रासन, शीर्षासन आदि के बारे में विस्तार से लोगों को बताया। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि लोग योग करके अपने दैनिक दिनचर्या बदलकर निरोग रह सकते हैं योग के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर योग के गुर सीखे।
इस दौरान बाबा रामदेव ने मंच से ही नशाबंदी के तहत बिहार की नीतीश सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने ठोस कदम उठाया। उन्होंने यूपी की योगी सरकार को भी बातों-बातों में कहा कि वह तो योगी है और प्रदेश में शराब बंद करा सकते हैं, राजस्व इकट्ठा करने की और भी कई तरीके हैं। शराबबंदी करा कर लोगों के स्वास्थ्य को बचाया जा सकता हैं उन्होंने लोगों से धूम्रपान व शराब आदि से दूर रहने की भी सलाह दिया।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे