दरअसल, केंद्र सरकार ने देश के 600 रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इनमें से पहले चरण के लिए 90 स्टेशनों की सूची तैयार की गई है, जिसमें देहरादून रेलवे स्टेशन भी शामिल है। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले दूहरादून स्टेशन में विकास कार्य जोरो पर हैं, पहले चरण का काम पूरा हो चुका है, और अब प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने का काम भी तेजी से चल रहा है।  प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने के बाद चार से  पांच हो जाएगी। रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए मौजूदा वेटिंग रूम से पीछे खाली पड़ी जमीन से लेकर लक्खीबाग चौकी तक पूरी जमीन पर निर्माण होगा। बिल्डिंग बनने के बाद लक्खीबाग पुलिस चौकी से स्टेशन के लिए एक और प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।
नई बिल्डिंग मल्टीस्टोरी होगी, जिसमें अधिकारियों के कार्यालयों के साथ ही एक्जीक्यूटिव लांज, सेल्फी प्वाइंट के साथ साथ गाडीयो के पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। पहले चरण में इस प्रोजेक्ट पर करीब 50 करोड़ का खर्च आएगा।  मॉडल स्टेशन का डिजाइन तैयार करने के लिए एमडीडीए का सहयोग लिया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि स्टेशन को मॉडल बनाने की ओर कदम बढ़ चुके हैं। प्लेटफॉर्म संख्या पांच का काम तेजी से चल रहा है। नए स्टेशन का डिजाइन करने में एमडीडीए की टीम जुटी है। रेलवे स्टेशन मास्टर की माने तो उनका कहना है कि देहरादून के रेलवे स्टेशन से प्रति दिन लाखो यात्रियों की आवाजाही रहती है जिसके चलते रेलवे स्टेशन को एयर पोर्ट की तर्ज पर सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। जिसमे वाई फाई की सुविधा से लेकर यात्रियों के ठहरने की भी सुविधाओ से रेलवे स्टेशन को लेस किया जाएगा