You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > शहीद के नाम पर चौराहे का नाम न रखने पर हंगामा

शहीद के नाम पर चौराहे का नाम न रखने पर हंगामा

Share This:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के पदाधिकारियों ने अपनी मांग पूरी न होने पर आज अनोखा प्रदर्शन किया। संस्था के पदाधिकारियों ने  सर के बाल मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन जताया। साथ ही नगर पालिका के चैयरमेन के खिलाफ भी जम कर नारेबाजी की । संस्था के पद्दधिकारियों  द्वारा पिछले दस साल से हापुड़ के पक्के बाग चौराहे का नाम बदल कर शहीद मेजर आशा राम त्यागी करने की नगरपालिका से संस्था कर रही थी। हापुड़ नगरपालिका के सामने कैम्पस में संस्था के लोगों ने किया मुंडन ।
आपको बता दें राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ इकाई पिछले 10 सालों से हापुड़ के पक्के बाग चौराहे का नाम अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी रखने की मांग कर रही थी। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया नगरपालिका के सभी सभासदों ने  इस प्रस्ताव  पर  कोई आपत्ति भी नहीं उठाई वही नगर पालिका चेयरमैन की दबंगई के चलते यह मामला अटका हुआ हैं। संस्था के पदाधिकारियों ने आज मुंडन करा कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया साथ ही नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । आप को बता दें शहीद मेजर आशा राम त्यागी ने भारत चीन युद्ध व भारत पाकिस्तान युद्ध मे अहम भूमिका निभाई थी ओर भारत पाक युद्ध मे शहीद होने के उपरांत महावीर चक्र से भी नवाजा गया था । साथ ही संस्था के लोगों ने चेतावनी दी के अगर उन्ही मांग नही मानी गई तो संस्था के लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।

हिंद न्यूज के लिए हापुड़  से सुनिल गिरि

Leave a Reply

Top