You are here
Home > राज्य > फर्रूखनगर को पांच करोड़ के विकास कार्यों की सौगात : राव नरबीर सिंह

फर्रूखनगर को पांच करोड़ के विकास कार्यों की सौगात : राव नरबीर सिंह

पांच करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Share This:

हरियाणा के लोक निर्माण तथा वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने खंड फर्रूखनगर में विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए करोड़ों रुपए की सौगात दी  है। मंत्री ने यहां लगभग 5 करोड़ 7 लाख रुपए की ग्यारह परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उन्हें सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाई।

गुरुग्राम के खंड फर्रूखनगर में लोगों को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि फर्रुखनगर के लोगों से उनका हमेशा से ही विशेष लगाव रहा है। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि वे किसी प्रकार की पार्टी बाजी में ना पड़ते हुए अपने क्षेत्र मे विकास करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार उन्हें हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। पार्षदों को चाहिए कि वे जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए यहां विकास का खाका तैयार करें और लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे-बिजली, सड़क व पानी आदि उपलब्ध करवाने के लिए सरकार का सहयोग करें। आप विकास के लिए चुने गए हैं इसलिए जरूरी है कि आप विकास को लेकर रचनात्मक काम करें। उन्होंने कहा कि फर्रुखनगर में जल्द ही सड़कों पर अच्छी गुणवत्ता की लाइटें लगवाई जाएंगी। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम जिला, जो हरियाणा के खजाने में 52 से 54 प्रतिशत राजस्व देता है, वह हमेशा पिछली सरकारों के कार्यकाल में उपेक्षित रहा। मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने हमेशा अपने परिचितों को नौकरी दिलवाने का काम किया जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने हमेशा योग्यता के आधार पर नौकरी देने को प्राथमिकता दी, परिणाम स्वरुप पिछले दिनों प्रदेश सरकार द्वारा की गई भर्ती में पूर्णतया पादर्शिता बरती गई। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इन भर्तियों में सबसे अधिक दक्षिण हरियाणा के बच्चों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा तो हमारे बच्चों में पहले भी थी। उन्होंने कहा कि आज भले ही मेरे नजदीकी व्यक्ति को नौकरी ना मिली हो लेकिन समाज में योग्य, पढ़े-लिखे व प्रतिभावान व्यक्ति को नौकरी मिल रही है जिसकी उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में एक व्यक्ति भी ऐसा नहीं है जो यह कह सके कि नौकरियों में पारदर्शिता नहीं बरती गई। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले दिनों लोहारू में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जयकारे के नारे लगाते हुए उनका धन्यवाद किया और मौजूदा सरकार को अब तक की सबसे ईमानदार सरकार बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हमें प्रदेश में एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ प्रदेश को आगे बढ़ा रहे है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि समाज में आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा जिलों में अंतोदय भवन भी स्थापित किए जा रहे हैं जहां जाकर कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

मेट्रो को पुराने गुरुग्राम व अन्य क्षेत्रों से जोडऩे संबंधी विषय पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम पधारेंगे, जिसके बाद मेट्रो की कनेक्टिविटी को लेकर फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 गुरुग्राम के लिए स्वर्णिम वर्ष साबित होगा, क्योंकि इसमें 10000 करोड़ रूपये के विकास कार्य शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे पर 1857 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस एलिवेटेड हाईवे का निर्माण कार्य अगले माह शुरू होने जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री ने फर्रुखनगर में मिनी बाई-पास से झज्जर(वाया पुलिस स्टेशन) तक की सडक़, फर्रूखनगर के राजीव चौंक से बसीरपुर गेट तक की सड़क, सिविल अस्पताल में लाइब्रेरी, पशु अस्पताल में प्रशिक्षण/मीटिंग हॉल, वार्ड नंबर-2 में नवनिर्मित सड़क, वार्ड नंबर-1 व 2 में सड़क, वार्ड नंबर-6 में सड़क आदि का भी उद्घाटन किया। इन कार्यों पर 1 करोड़ 22 लाख रूपये की राशि खर्च हुई है। मंत्री ने वार्ड नंबर-2 में चौपाल, वार्ड नंबर-7 चांदनगर में आरसीसी नाला का निर्माण करने तथा बस-स्टैंड से हेलीमंडी डाबोदा मोड तक की सड़क का शिलान्यास भी किया। यह सड़क लगभग 3 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से तैयार की जाएगी। इस अवसर पर फर्रूखनगर मार्किट कमेटी के चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह यादव ने भी अपने विचार रखे और लोक निर्माण मंत्री का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद किया।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top