उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का स्मार्ट सिटी में आने के बाद जहां नगर निगम के साथ सभी विभाग देहरादून की दशा दिशा सुधारने में लगे हुए हैं। वहीं, रेलवे विभाग और एमडीडीए ने मिलकर देहरादून रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए एक नई रणनीति तैयार की है। रेलवे स्टेशन मास्टर की माने तो उनका कहना है कि देहरादून के रेलवे स्टेशन से प्रति दिन लाखो यात्रियों की आवाजाही रहती है जिसके चलते रेलवे स्टेशन को एयर पोर्ट की तर्ज पर कायाकल्प किया जाएगा। जिसमें वाई फाई की सुविधा से लेकर यात्रियों के ठहरने की भी सुविधाओ से रेलवे स्टेशन को लेंस किया जाएगा। जल्द ही एमडीडीए के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए देहरादून से विनय सूद