You are here
Home > राज्य > गुरुग्राम: गहरे सीवर में उतरे एक सफाईकर्मी की मौत, दो बेहोश

गुरुग्राम: गहरे सीवर में उतरे एक सफाईकर्मी की मौत, दो बेहोश

गहरे सीवर में उतरे एक सफाईकर्मी की मौत, दो बेहोश

Share This:

गुरुग्राम में 15 फुट गहरे सीवर में उतरने पर एक सफाई कर्मचारी की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई और दो सफाई कर्मचारी बेहोश हो गए। दोनों बेहोश कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।दरअसल, साइबर सिटी के सेक्टर-9 इलाके में सीवर का काम चल रहा है,जिसमें सीवर की लाइन के डालने के बाद उसे जोड़ने का काम किया जा रहा था। बताया जाता है कि ठेकेदार शमशेर सिंह निजी कर्मचारियों से काम करा रहा था। शुक्रवार सायं 5 बजे अनवर, विक्की व एक अन्य कर्मचारी 15 फुट गहरे सीवर में उतर थे तब यह हादसा हो गया।

अचानक सीवर लाइन से जहरीली गैस निकलने लगी और काम कर रहे दो कर्मचारियों में से एक बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए तीसरा कर्मचारी विक्की सीवर लाइन में उतर गया। अनवर व एक अन्य कर्मचारी को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन बचाव में उतरा विक्की बाहर नहीं आ सका ।वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया और बेहोशी की हालत में तीनों को आर्यन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां विक्की की मौत हो गई जबकि दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। नगर निगम के सफाई कर्मचारी संघ के उप प्रधान बंसत कुमार ने बताया कि यहां काम करने वाले कर्मचारी निगम के नहीं है। इस बाबत नगर निगम के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अभी पुलिस को भी इस मामले की शिकायत नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी दूसरे राज्य के हैं, उनके परिजनों के आने के बाद ही कार्रवाई होगी।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top