यूपी के जिले अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के गांव सीकरी के जंगलो में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड हो गई, जिसमे पुलिस ने 25-25 हजार इनाम के दो बदमाशों के साथ, तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया,लेकिन करीबन आधा दर्जन बदमाश फरार होने में सफल रहे, पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
दरअसल,पिछले कई दिनों से अलीगढ़ पुलिस को सर्विलांस को जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध बदमाशों का किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल रही थी, बीती रात सर्विलांस टीम को बदमाशों की लोकेशन थाना दादों क्षेत्र की मिली,तो सर्विलांस, क्यू आरटी और स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने बदमाशो की तलाश करना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस टीम का सीकरी गांव के जंगलों में बदमाशो के गैंग से आमना सामना हो गया। पुलिस टीम को देखकर बदमाशो ने फायरिंग करना शुरु कर दिया, पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए व अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए, उसी दौरान दो पुलिसकर्मी विनोद और मनोज बदमाशो की गोली से घायल हो गए, बदमाशों को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में बदमाशो से की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आदित्य ,एहसान ,वसीम बताया, साथ ही बदमाशों ने पिछले दिनो हुई कासगंज के सहावर में डकैती और चौहरे हत्याकांड में अपना हाथ बताया।वहीं,अस्पताल पहुँचने पर तीनों बदमाशों ने दम तोड दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे,पिस्टल ओर डंडे बरामद किए है। पुलिस टीम अब फरार बदमाशों की तलाश में जंगलों में काम्बिंग में लगी है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार