You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > ग़ाज़ीपुर,मनोज सिन्हा भाजपा बूथ सम्मेलन में बोलते हुए कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा

ग़ाज़ीपुर,मनोज सिन्हा भाजपा बूथ सम्मेलन में बोलते हुए कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा

Share This:

केंद्र सरकार की पिछले चार सालो की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने की जरूरत है, ताकि जनता को एहसास हो कि सही मायने में केंद्र की मोदी सरकार जनता के हित मे कार्य कर रही है।कार्यकर्ता  ही सही मायनों में पार्टी की रीढ़ है,  और कार्यकर्ताओं के बल पर ही केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन है।उक्त की बातें केंद्रीय रेलराज्य व संचार राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)मनोज सिन्हा हरहरी स्तिथ शम्भू नारायण महाविद्यालय में भाजपा बूथ सम्मेलन में बोलते हुए कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा  केंद्र में भाजपा के चार साल पूरे होने पर  27 मई को गाजीपुर में होने जा रहे कार्यक्रम में जितना ज्यादा से ज्यादा लोगो को हो सके  कार्यकर्ता सुनिश्चित करे।गतिशील   ग़ाज़ीपुर के नाम से होने जा रहे कार्यक्रम में भाजपा पिछले चार सालों में कराए कार्यो की फेरहिस्त जनता के बीच रखेगी ।आगे कहा देश की आजादी के समय 1947 से लेकर 2014 तक जितने बैंक खाते देश मे खुले उससे ज्यादा पिछले चार सालों में   खाते खोले गए। ।प्रधानमंत्री का यह सपना है कि हर उस नागरिक को छत,शौचालय मिले जो पात्र है देश मे बहुत सारे कल्याणकारी कार्य हुए है जरूरत है कार्यकर्ताओ को जनता के सामने सही तरीके से समझाकर रखने की ।आगे कहा आगामी 2019 लोक सभा चुनाव की तैयारियों में  कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं।ताकि आगामी आने वाले चुनाव में देश मे भाजपा की सरकार बन सके।बूथ सम्मेलन में कुछ कार्यकर्ताओ के पार्टी से नाराज होने की भी खबरे आ रही थी।कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने भी संबोधित किया।इस मौके पर भाजपा नेता कुँवर रमेश सिंह पप्पू,नरेश कुशवाहा,सुनील सिंह,शैलेश पांडेय,संतोष सिंह,मनोज सिंह,विद्यालय के संरक्षक आशुतोष चतुवर्वेदी,कृपाल चौबे,राकेश यादव आदि लोगो के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्द  न्यूज टी वी के लिए गाजीपुर से  सुनील सिंह

Leave a Reply

Top