You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > जौनपुर,पुलिस ने पकड़ी 800 पेटी शराब

जौनपुर,पुलिस ने पकड़ी 800 पेटी शराब

Share This:

 जौनपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब तस्करी एवं अपराध पर रोकथाम लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख में सिकरारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिकरारा थाना क्षेत्र के सेरवा  गाँव मे  नहर की पुलिया के पास एक बंद पड़े मकान में रखी लगभग 80 पेटी शराब  बरामद की शराब पर  मुंबई मारका का 48 CC देसी शराब 180 मिली की शीशी भरी शराब बरामद हुई पुलिस की पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि उनका पूरा परिवार वाराणसी रहता है, और यह मकान काफी दिनों से बंद था आज सुबह जब मकान का ताला टूटा हुआ देखकर जब घर मे देखातो शराब की पेटीया दिखाई दी यह देखते ही  100 नंबर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने 800 पेटी शराब बरामद की और थाने ले गई ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि ग्राम सेरवा में एक मकान है, जिसमें अवैध शराब होने की बात प्रकाश में आई इस पर मौके पर थानाध्यक्ष  सिकरारा और पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए मौके पर तलाशी ली वहां लगभग 800 पेटी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग ₹26000 लाख रुपये बताई जा रही है, पुलिस ने मौके से 800 पेटी शराब बरामद की है, और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे

Leave a Reply

Top