हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की सिविल जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में ब्राह्मणों के बारे में आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने के मामले में बड़ा कदम उठाया गया हैं। एचएसएससी के चेयरमैन भारत भूषण भारती को सस्पेंड किए जाने का आदेश दिया है। भारती इस मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे, हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भारती को निलंबित किए जाने के सरकार के फैसले की पुष्टि की हैं।
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बुलाए गए भाजपा के ब्राह्मण विधायकों, मंत्रियों और समाज के प्रमुख ब्राह्मण नेताओं की करीब दो घंटे चली अहम बैठक में भारती को पद से हटाने का निर्णय किया गया और ये निर्णय लिया गया की भारती तब तक राज्य कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन पद से निलंबित रहेंगे, जब तक इस पूरे मामले की जांच चलेगी। हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन को किसी विवाद के चलते निलंबित किया गया है। आपको बता दे की आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने व्यक्तिगत रूप से माफी भी मांगी थी।
वहीं राज्य के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पूरे मामले पर आपत्ति जताई है और इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने चेयरमैन भारत भूषण भारती को इस बारे में चिट्ठी में लिखी है। उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रश्नपत्र कोई एक व्यक्ति सेट नहीं करता। प्रश्नपत्र सेट करने वाले व्यक्तियों का एक समूह होता है। ब्राह्मणों व महिलाओं के विरुद्ध पूछे जाने वाले सवाल पर किसी का भी ध्यान नहीं जाने से स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है। कैप्टन ने पत्र में कहा है कि प्रश्नपत्र में पूछे गए सवाल राज्य की सामाजिक समरसता के खिलाफ हैैं। उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ तथा ‘सबका साथ-सबका विकास’ के राज्य सरकार के नारे पर भी यह सवाल कुठाराघात कर रहा है। इसलिए पूरे मामले की गंभीरता तथा गहराई से जांच कराई जानी चाहिए।
दरअसल, पिछले दिनों एस एस सी की परिक्षा में ब्राह्मण समाज के खिलाफ एक आपत्तिजनक सवाल पूछा गाया था जिसके बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद समेत समूचा विपक्ष ब्राह्मणों को अपमानित करने वाला सवाल परीक्षा में पूछे जाने से गुस्से में हैै। राज्य सरकार के मंत्रियों की नाराजगी भी इस मामले पर साफ जाहिर हैं। राज्य में ब्राह्मण संगठन लगातार आयोग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपना विरोध दर्ज करा रहे है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक