दिल्ली NCR के कई इलाक़ों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाको में कल शाम छह बजे तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को ही दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में मौसम में हुए इस बदलाव की आशंका जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा के कई इलाकों में गरज के साथ तेज़ बारिश होने के आसार है। इन इलाकों में पलवल, सोहना, मानेसर, नारनौल, महेंद्रगढ़ शामिल है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में तूफ़ान की भी चेतावनी दी है, साथ ही राजस्थान में धूल भरी आंधी की भी आशंका है, मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली में आंधी-पानी और ओले गिर सकते हैं। दिल्ली का फिलहाल का तापमान 41 डिग्री है।