कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जिस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने आज शनिवार शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट करवाने का आदेश दे दिया। हालांकि प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा हम कल फ्लोर टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कल सदन में बहुमत साबित करेंगे। वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक डीजीपी को फ्लोर टेस्ट के दौरान कड़ी सुरक्षा के आदेश दिए हैं, वहीं कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का भी आदेश दिया है।
वीरप्पा मोइली ने लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा हमारे 2 विधायक बीजेपी की कैद में हैं। बीजेपी ने हमारे विधायकों को बंधक बना लिया है।
कांग्रेस के 2 विधायक लापता होने से कांग्रेस को लगा है बड़ा झटका
कांग्रेस के 2 विधायक (प्रताप गौड़ा और आनंद सिंह) अब तक लापता
कांग्रेस के प्रताप गौड़ा सदन से गायब
बीजेपी विधायकों के लिए जारी किया गया व्हिप, सीएम येदियुरप्पा ने व्हिप पर किए साइन
सदन में जेडीएस के सभी 37 विधायक मौजूद
कांग्रेस के 78 में से 76 विधायक सदन में हैं मौजूद
कांग्रेस के आनंद सिंह नहीं पहुंचे सदन
सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला- बोपैया ही रहेंगे प्रोटेम स्पीकर, बहुमत परीक्षण होगा 4 बजे, लाइव टेलिकास्ट सही तरीका।
प्रोटेम स्पीकर दिला रहे हैं विधायकों को शपथ
विधानसभा में कार्यवाही शुरु
#WATCH: CM BS Yeddyurappa Siddaramaiah, DK Shivakumar & BJP’s B Sriramulu inside Vidhana Soudha. #FloorTest to be held at 4 pm today. #Karnataka pic.twitter.com/Knm70mlEWA
— ANI (@ANI) May 19, 2018
सभी नवनिर्वाचित 221 विधायकों का थोड़ी देर में होगा शपथ ग्रहण
हम स्पीकर की नियुक्ति नहीं कर सकते – जस्टिस सीकरी
जस्टिस बोबड़े की बड़ी टिप्पणी:- प्रोटेम स्पीकर ही बहुमत परीक्षण करवाए। नियुक्ति पर सुनवाई के लिए बहुमत परीक्षण आज टालना पड़ेगा।
जस्टिस बोबड़े ने सुनवाई के दौरान की टिप्पणी कई बार वरिष्ठ MLA बने हैं प्रोटेम स्पीकर
कोर्ट नंबर 6 में हो रही है सुनवाई
प्रोटेम स्पीकर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु
सभी नवनिर्वाचित 221 विधायकों का होगा आज शपथ ग्रहण
प्रोटेम स्पीकर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में होगी सुनवाई शुरू
शंगरी-ला होटल से कुछ देर में विधानसभा के लिए रवाना होंगे बीजेपी विधायक
सिद्धारमैया विधानसभा पहुंच चुके हैं
विधानसभा में बहुमत साबित करने के दौरान 200 मार्शल रहेंगे तैनात
विधानसभा में कड़ी सुरक्षा
11 बजे शुरु होगी विधानसभा की कार्रवाई
कांग्रेस विधायकों की बस विधानसभा हुई रवाना
काग्रेस के नेता मल्लकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद हिल्टन होटल पहुंच चुके हैं। कांग्रेस-जेडीएस विधायकों को यहीं रखा गया है।
बैठक में येदियुरप्पा और कर्नाटक के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर समेत बीजेपी के विधायक शामिल हुए हैं।
शंगरी-ला होटल में चल रही है बीजेपी की बैठक
बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस-जेडीएस के विधायक
प्रोटेम नियुक्ति मामले पर आज तीन जजों की बेंच सुबह 10:30 बजे करेगी सुनवाई
फ्लोर टेस्ट से पहले कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने के. जी. बोपैया को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (अस्थाई अध्यक्ष) नियुक्त किया, लेकिन कांग्रेस-जेडीएस ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई। वहीं कांग्रेस-जेडीएस ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुबह 10:30 बजे सुनवाई होनी है।
वहीं इससे पहले शुक्रवार सुबह तय समय अनुसार 10:30 बजे इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, जहां राम जेठमलानी, वरिष्ठ वकील शांति भूषण, अटार्नी जनरल वेणुगोपाल, कांग्रेस के नेता और वकील पी. चिदंबरम, बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी समेत कई बड़े चेहरे कोर्टरुम पहुंचे। सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने कोर्ट से कहा कि वो शनिवार को फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है, लेकिन बीजेपी ने 1 हफ्ते का समय मांगा था। वहीं तीन जजों की बैंच ने दोनों पक्षों की दलील सुनी और शनिवार शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट करवाने का फैसला सुनाया। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन से 8 विधायक हैं जो बीजेपी का दामन थामेंगे।