अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के नगला मानसिंह में हुई महिला राखी की हत्या का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया है, पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने अवैध संबंधों के शक में उसकी निर्मम हत्या की थी, जिसमें उसने हत्या करते वक्त अपनी पत्नी के नाक-कान काटने की घटना को अंजाम दिया था।
दरअसल मजदूरी करने वाला अकराबाद के सुहावली गांव का सुरेश चंद्र जाटव शहर में कमल सिंह के मकान में किराए पर रहता है। और सुरेश अपना घर भी भदेसी मोड़ के पास बनवा रहा है, कई बार सामान की देखरेख के लिए वहीं रुक भी जाता है। सुरेश की चार में से तीसरे नंबर की बेटी करीब 19 वर्षीय राखी की शादी चार दिसंबर-17 को गौंडा इलाके के गांव रफायतपुर के राजकुमार (पुत्र अमर सिंह) के साथ हुई थी, 10 दिन पहले राखी मायके लौटी थी। बीते रविवार शाम राखी की मां रूपवती देवी अपनी छोटी बेटी संतो के साथ पति सुरेश चंद्र को प्लॉट पर खाना देने चली गई। इस बीच, अचानक मौसम खराब हो गया और मां-बेटी भी प्लॉट में ही रुक गईं। घर में सिर्फ राजकुमार व राखी ही बचे, सोमवार सुबह रूपवती व संतो घर लौटीं तो राखी का शव कमरे में रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला। ये देखकर दोनों की चीख निकल पड़ी, शोर-शराबे पर मकान मालिक व पड़ोसी आ गए। राखी को गला दबाकर मारा गया था।
एसएसपी अजय साहनी ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने जुर्म कुबूल करते हुए पूछताछ में बताया है कि इसको अपनी पत्नी पर किसी से अवैध संबंधों का शक था, जिसके चलते उसने राखी की हत्या कर दी, हत्या के बाद उसके नाक और कान इसलिए कैंची से काट दिए थे, क्योंकि वह राखी को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन वह तैयार नहीं थी। गिरफ्तार अभियुक्त जेल भेज दिया गया है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ (ऊ.प्र) से अजय कुमार