You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गोरखपुर- पुलिस के हत्थे चढ़ा 25000 का इनामी बदमाश

गोरखपुर- पुलिस के हत्थे चढ़ा 25000 का इनामी बदमाश

Share This:

गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं,  25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया।  दो साल से फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश शिवानंद चौबे को खोराबार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो साल पहले खोराबार इलाके में हुए ट्रक लूटकांड में वह आरोपित था। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। गैंगस्टर के एक अन्य मामले में वह इलाहाबाद पुलिस के लिए भी वांछित चल रहा था। गोरखपुर के अलावा इलाहाबाद और वाराणसी में उसके विरुद्ध डकैती और हत्या के प्रयास का कई मामले पंजीकृत है |

पुलिस की माने तो, बदमाशों ने 10 जुलाई 2016 की रात खोराबार में  ट्रक चालक और खलासी को बंधक बनाकर चायपत्ती ले जा रहे ट्रक को लूट लिया था। चालक और खलासी को मारपीट कर घायल करने के बाद उन्होंने फोरलेन से थोड़ी दूर खेत में रस्सी से बांधकर फेंक दिया था, खोराबार पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती और डकैती के दौरान हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था | छानबीन में आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना अंतर्गत कारीसाथ गांव निवासी शिवानंद चौबे तथा उसके गिरोह के घटना में शामिल होने का पता चला, तभी से उसकी तलाश चल रही थी।

इस बीच आजमगढ़ पुलिस की मदद से शिवानंद के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला, लेकिन देर शाम को खोराबार थानेदार सुधीर कुमार सिंह और उप निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय और अजीत प्रताप सिंह तथा सिपाहियों के साथ गश्त पर निकले थे, इस दौरान रामगढ़ ताल नौकायन केंद्र के पास दो संदिग्ध युवकों के मौजूद होने का पता चला। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम एक को पकड़ने में कामयाब रही, लेकिन दूसरा भागने में सफल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान शिवानंद चौबे उर्फ सोनू के रूप में हुई।

हिंद न्यूज टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचंद चौहान​

Leave a Reply

Top