You are here
Home > slider > कांग्रेसी विधायक बेंगलुरु का रिजॉर्ट छोड़ निकल पड़े हैदराबाद

कांग्रेसी विधायक बेंगलुरु का रिजॉर्ट छोड़ निकल पड़े हैदराबाद

Share This:

कर्नाटक में चुनाव परिणाम आने के बाद से शुरू हुआ नाटक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, यहां की राजनिति हर समय करवट बदल रही है। भले ही बीजेपी ने यहां अपनी सरकार बना ली हो, लेकिन अभी उसके सामने बहुमत साबित करने की आग्नि परीक्षा बाकी है। वहीं बेंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में ठहरे हुए कांग्रेसी विधायक वहां से बाहर निकल गए हैं। सूत्रों की मानें तो इन विधायकों को हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया है। हलांकि कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ पाटिल और राजशेखर पाटिल पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। यही नहीं कांग्रेसी विधायकों के रिजॉर्ट छोड़ते ही जेडीएस विधायकों ने भी अपना होटल छोड़ दिया है। सूत्रों की मानें तो इनमें से कुछ विधायक कोच्चि जा सकते हैं तो कुछ हैदराबाद के लिए रवाना हो सकते हैं।

वहीं इस बीच कांगेस ये दावा कर रही है कि बीजेपी के मैसूर क्षेत्र के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। ईगलटन रिजॉर्ट में सीनियर कांग्रेसी नेताओं और जेडीएस के नेताओं के बीच बैठक चली, जिसके बाद कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस का कोई विधायक आज कहीं नहीं जाएगा। वहीं कांग्रेस उम्मीद जता रही है कि सुप्रीम कोर्ट बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए दिए समय को घटाएगा, जिसके चलते वो रिजॉर्ट छोड़ रहे हैं और अब सीधे वोट डालने आएंगे। इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद और जेडीएस की तरफ से एचडी कुमारस्वामी शामिल हुए।

वहीं आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर इस मामले पर सुनवाई होनी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन से 8 विधायक हैं जो बीजेपी के पाले में जाएंगे और कोर्ट इस पर क्या फैसला सुनाएगी।

Leave a Reply

Top