रुड़की के ढंढेरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहाँ पर देर रात कुछ लुटेरो ने एक बैंक की एटीएम मशीन से रूपये लूटने का प्रयास नहीं किया बल्कि पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ लूटकर ले गए। बताया जा रहा हैं मशीन में करीब सात लाख रुपया मौजूद थे। इस घटना की खास बात यह रही की जिस रोड पर यह एटीएम था, वो रात के समय भी अक्सर व्यस्त रहता है। इस घटना के बाद रूडकी कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है क्योंकि एटीएम मशीन को उखाड़कर लेकर जाना दो चार मिनट का काम नहीं है बल्कि इस काम को करने में चोरो ने कई घंटे लगाए होंगे।
रूडकी के ढंडेरा से लंढौरा जानी वाली जिस रोड पर यह एटीएम था उसके ठीक बगल में एक पैट्रोल पम्प भी हैं, और आस पास में आबादी भी हैं। उसके बाद भी पुलिस को सुचना तब मिली जब बैंककर्मियों ने उन्हें एटीएम मशीन लूट की सुचना दी, इसके बाद रूडकी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी पुलिस ने आस पास में सीसीटीवी का पता किया तो बगल में स्थित पैट्रोल पम्प पर कोई भी सी सी टी वी मौजूद नहीं था एटीएम की बगल में ही बैंक है जिसके बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था मगर जानकारी मिली है की शातिर लूटेरो ने एटीएम मशीन लूटने से पहले ही सीसीटीवी कैमरे पर कोई टेप चिपका दिया था जिस कारण एटीएम मशीन लूट की घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाई।
हिंद न्यूज टीवी के लिए रूड़की ले हरिओम गिरि