भाजपा को कुछ देर के लिए सही, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कर्नाटक चुनाव के बाद चला नाटकीय घटनाक्रम बुधवार रात सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। कल आधी रात को सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले और कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी इस पर सुनवाई भी हुई। कोर्ट ने येदियुरप्पा की शपथ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, लेकिन कोर्ट ने बीजेपी से समर्थक विधायकों की लिस्ट भी मांगी है। साथ ही कोर्ट ने उस पत्र को भी मांगा है जो समर्थन पत्र राज्यपाल को दिया गया है। वहीं अब इस मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार सुबह 10:30 बजे होगी।
Golden period for Karnataka set to return with Shri @BSYBJP swearing in as the Chief Minister of Karnataka at 9.00AM in Raj Bhavan. #BSYNammaCM pic.twitter.com/ocP4TSA15c
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) May 17, 2018
9 बजे होगा येदियुरप्पा का राजतिलक
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद येदियुरप्पा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 9 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं येदियुरप्पा को 15 दिन में अपना बहुमत साबित करना होगा। हालांकि, इस शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामलि नहीं होंगे। वहीं इससे पहले बुधवार शाम को राज्यपाल वजुभाई ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता भेजा। जिसके बाद बुधवार रात को कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कांग्रेस की ये कोशिश भी बेकार गई और फिलहाल के लिए कोर्ट ने फैसला बीजेपी के पक्ष में दिया है।
His Excellency the Governor of Karnataka has invited Sri @BSYBJP to form the government.
Sri @BSYBJP will take oath tomorrow as Chief Minister of Karnataka at 9 AM at Raj Bhavan. #CMBSY pic.twitter.com/DCSIx3APSZ
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) May 16, 2018
दूसरी बार आधी रात को खुला सुप्रीम कोर्ट
देश में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट आधी रात को खुला। वहीं इससे पहले आतंकी याकूब मेमन मामले को लेकर 30 जुलाई 2015 को भी सुप्रीम कोर्ट आधी रात को खोला गया था। पूरी रात कांग्रेस और सरकार के वकीलों के बीच बहस हुई, जिसके बाद तीन जजों की बेंच ने रातभर दोनों पक्षों की बात सुनी और दिन का सूरज निकलने से पहले बीजेपी के पक्ष में फैसला दिया।