मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल सीजन-11 का 50वां मैच खेला गया। खेले गए इस मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए और पंजाब के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा। पंजाब की टीम जीत के लिए मिले 187 रनों के जवाब में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना पाई और मुंबई ने ये मैच 3 रन से जीत लिया। इस जीत के बाद मुंबई अंक तालिका में चौथे पायदान पर आ गई है, वहीं इस जीत के बाद प्लेऑफ में जाने की मुंबई की उम्मीदें अभी जिंदा हैं।
मुंबई की तरफ से किरॉन पोलार्ड ने 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 23 गेंदों में सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं पंजाब की तरफ से एंड्रयू टाई ने 16 रन खर्च कर मुंबई को 4 झटके दिए। इसके अलावा पंजाब की तरफ से ओपनर केएल राहुल ने 60 गेंदों में 94 रन अपने बल्ले से उगले। राहुल ने अपनी इस पारी में 3 छक्के और 10 चौके भी जड़े, लेकिन राहुल की ये पारी पंजाब के काम नहीं आ सकी और वो 3 रन से ये मैच हार गई। पंजाब का नेट रन रेट -0.490 है, जो कि बेहद खराब है। वहीं वो अंक तालिका में छठे पायदान पर है। ऐसे में अब पंजाब की आगे की राह और कठिन हो गई है।