नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक आज सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में मेयर श्रीमती मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यहां अवैध कबजे पर सख्ती की बात हुई। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर श्रीमती सुनीता यादव, निगमायुक्त यशपाल यादव, निगम सचिव वाईएस गुप्ता सहित निगम पार्षद एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
किन बातो पर हुअ विचार-विमर्श
- नगर निगम की जमीनों को अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण से मुक्त करवाना
- सफाई के खर्च का ब्यौरा समय-समय पर निगम पार्षदों को उपलब्ध करवाना
- निगम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में वाटर कूलर लगाना
- शहर के मुख्य प्रवेश रास्तों एवं गांवों के प्रवेश पर स्वागत द्वार बनाना
- नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शुरू की गई मोबाइल मैडीकल यूनिट की सुविधाए
सर्वसम्मति से इन एजेंडों को स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
क्या कहना है मेयर का….?
- श्रीमती मधु आजाद ने कहा कि सभी अधिकारी निगम पार्षदों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाएं।
- पार्षद जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं तथा उनके द्वारा उठाई गई वार्डों से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान तुरंत करवाएं, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
- किसी वार्ड में कोई कार्य शुरू किया जाता है, तो संबंधित वार्ड के पार्षद को इसके बारे में जानकारी अवश्य दें।
- मोबाइल मैडीकल यूनिट की तरह वार्डों में डिस्पैंसरी की स्थापना भी की जानी चाहिए। इसके साथ ही मेयर ने आवारा कुत्तों के ईलाज के लिए मोबाइल वैन शुरू करने तथा कुत्तों के लिए शैड का निर्माण करने की बात भी कही।
- अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा उनके चालान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर का सबसे प्राचीनतम सदर बाजार अतिक्रमण के कारण बहुत ही बुरी स्थिति में है। बाजार में गाड़ी चलाना तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल है। ऐसे में इनफोर्समैंट विंग अतिक्रमण करने एवं करवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इस पर नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि अतिक्रमण के बारे में जीरो टोलरैंस की नीति अपनाई जाएगी तथा सदर बाजार को इस माह में अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संयुक्त निगमायुक्त-2 विवेक कालिया को निर्देश दिए कि वे मार्केट एसोसिएशन से बात करके उन्हें एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के लिए कहें तथा इसके बाद वीडियोग्राफी करवाकर अतिक्रमण करवाने वालों की दुकानों को सील करें तथा उन पर जुर्माना लगाएं।
- मेयर ने पुराने शहर की सीवर लाईनों को बदलवाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि ये लाईनें काफी छोटी हैं तथा इन्हें बदलकर बड़ी लाईनें डालने की आवश्यकता है।
- डिप्टी मेयर सुनीता यादव ने खांडसा रोड़ की बंद नालियों को दुरूस्त करवाने की बात कही, ताकि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या पैदा ना हो।
- नगर निगम अपनी जमीनों को हर सूरत में अवैध कब्जों से मुक्त करवाएगा तथा इस बारे में एक विशेष योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीनों को कब्जामुक्त करवाकर उनका बेहतर उपयोग जनहित में किया जाएगा। इस बारे में पहले ही एक कमेटी का गठन किया गया है, जो उन जमीनों के बेहतर उपयोग का सुझाव देगी।
- निगमायुक्त ने कहा कि जल्द ही 72 घंटों का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक वार्ड में सीवरेज वेस्ट तथा मलबा डालने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही वार्डों में अन्य कार्य भी किए जाएंगे।
- उन्होंने अवगत करवाया कि गत दिनों सभी वार्डों में चलाए गए दो दिवसीय सघन सफाई अभियान तथा चार वार्डों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बेहतर कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में विशेष कार्य किया जा रहा है तथा कचरा प्रबंधन परियोजना का कार्य करने वाली कंपनी इकोग्रीन को अपना कार्य सुदृढ़ और लोगों की अपेक्षानुसार करने के लिए कहा गया है।
- इसके लिए 5 एजेंसियों को कार्य सौंपा गया है और बरसात से पहले सभी सीवर लाईनों की सफाई का कार्य पूरा हो जाएगा।
- इसके साथ ही नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए रिहायशी आवास योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र की कॉलोनियों में गलियों और मकानों के नंबर डालने का कार्य भी जल्द ही शुरू होगा। अभी हॉल ही में रैगुलराईज हुई 15 कॉलोनियों में विकास शुल्क जमा करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान निगमायुक्त द्वारा पार्षदों से किया गया, ताकि इन कॉलोनियों में इनफ्रास्ट्रक्चर विकास किया जा सके।हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक