You are here
Home > अन्य > जौनपुर-चकबंदी में अनियमितता के खिलाफ किसानों का धरना

जौनपुर-चकबंदी में अनियमितता के खिलाफ किसानों का धरना

Share This:

जौनपुर सदर तहसील क्षेत्र के धर्मापुर ब्लॉक के उत्तरगावां गांव के सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे किसानों और ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग द्वारा और लेखपालों द्वारा काश्तकारों की जमीन में हेराफेरी कर दूसरे के नाम चढ़ाए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए हैं।

किसानों की प्रमुख माँग है कि पत्र 23 के अनुसार नक्सा बनाया जाय, आकर पत्र 23 के अनुसार पूरे गांव की रकवे व चक परे की फिर से पैमाइश कराई जाए। 17 सूत्री मांगों की अविवेकी जांच कराकर एक प्रति किसानों को दिया जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कि जाए। वही किसानों का आरोप हैं की पत्रावली में आदेश होने के बाद ऊपरी अदालत द्वारा विपक्षी को बिना किसी सूचना दिए आदेश पारित कर किसानों को पीड़ित किया जा रहा हैं। स्थगन आदेशों को रोका जाए चकबंदी विभाग द्वारा धारा 20 के प्रकाशन के बाद कुछ भूमाफियाओं द्वारा बड़ी काश्त भूमि को चप्पल करवा लिया हैं। जिससे प्रस्तावित चकमार्ग अवरुद्ध हो गया हैं, जमीन की पुनः मालियत लगाकर चकमार्ग सुरक्षित किया जाए आदि मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैं।

हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांड़े

Leave a Reply

Top