You are here
Home > slider > पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, सभी 19 जिलों में टीएमसी आगे

पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, सभी 19 जिलों में टीएमसी आगे

Share This:

पश्चिम बंगाल में 14 मई को हुए पंचायत चुनाव की मतगणना आज जारी है। जहां पर एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बढ़त बनाए हुए है। हालांकि बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार ज्यादातर दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं रुझानों में कांग्रेस और लेफ्ट की स्थिति काफी खराब चल रही है। जहां एक तरफ सत्ता पर काबिज टीएमसी 24 परगना जिले की 227 ग्राम पंचायत सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 18 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।

यहां सीटों की संख्या की बात करें तो जिला परिषद में 621 सीटें, पंचायत समिति में 6119 सीटें और ग्राम पंचायत में 31789 सीटें शामिल हैं। वहीं इससे पहले एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव के लिए 14 मई को वोटिंग हुई। वहीं मतदान के दौरान शुरु हुई हिंसा मतदान खत्म होने तक होती रही। इस दौरान कई इलाकों से बम धमाके, मतदान पेटी जलाने समेत बैलेट पेपर फेंकने जैसी घटनाएं सामने आई।

Leave a Reply

Top