कौन बनेगा करोड़पति में आपके नबंर को सलेक्ट किया गया हैं, जिसमें इनाम के तौर पर 25 लाख रुपए की धनराशि आपको दी जाएगी। अगर इस ईनाम राशि को पाना चाहते हैं तो धनराशि आपको देने में जो ट्रांजक्शन शुल्क लगेगा आपको वो दोना होगा, जिसके बाद आपको पैसा मिल जाएगा। आगर आपको भी इस तरह का कोई वाट्सएप पर मैसेज आया है तो सावधान हो जाइए। दरअसल इन दिनों जालसाजों नें कौन बनेगा करोड़पति की धनराशि को लोगों को देने के नाम पर, लोगों को चूना लगाया है, और ऐसा ही कुछ हुआ हैं हापुड़ की बीसीए की छात्रा शिवानी के साथ।
शिवानी का कहना है ठगों द्वारा उसे एक मैसेज के जरिए शिवानी को बताया कि उनका नंबर कौन बनेगा करोड़पति में सिलेक्ट किया गया है। जिसमें इनाम के तौर पर 25 लाख रुपए की धनराशि उन्हे देने की बात कही। 25 लाख रुपए की धनराशि देने की एवज व ट्रांजक्शन शुल्क के रूप में छात्रा शिवानी से करीब 13 हज़ार रुपए धनराशि अपने द्वारा दिये गए एक एकाउंट नंबर में मंगवा ली। इसके बाद भी जब शिवानी के खाते में पैसा नही पहुँचा तो उसने वापस कॉल किया तो उसको बताया गया कि आपकी फ़ाइल लॉक हो गयी है जिसको खोलने के लिए आपको 18 हजार रुपए ओर देने होंगे। इसके बाद ही शिवानी को पता चला सका की उसके साथ ठगी हुई हैं।
शिवानी द्वारा अपने पैसे वापस मांगे जाने पर ठगों ने ना ही शिवानी से लिए गए 13000 वापस किए गए बल्कि उल्टे शिवानी द्वारा बार-बार अपने पैसे मांगे जाने से उससे गाली गलौच करने लगे। साथ ही शिवानी द्वारा दिये गए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजो की जानकारी का गलत इस्तेमाल कर उसे फंसाने की धमकी देंने लगे। जिसके बाद पीड़िता शिवानी ने घटना की जानकारी पिलखुवा कोतवाली पुलिस को दी। लेकिन पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित से तहरीर तो ले ली मगर न तो कोई एफआईआर की गयी, न ही कोई कार्यवाही की गई है।
आज शिवानी मीडिया कर्मियों से मिली और कहा कि हमारे पैसे मिले या न मिले लेकिन लोगों तक इस तरह ठगी की घटना पहुंचाना हमारा मकसद है। जिससे फिर कोई मासूम इनके चंगुल में न फसे। शिवानी ने जैसे अपने 13 हजार रुपये गंवाए हैं कोई और न गंवाए इसलिए हम आपसे अपील करते है कि किसी भी तरह की प्रलोभन वाली कॉल आती है उसे किसी तरह की कोई जानकारी दे और इस तरह की ठगी से बचे।
हिंद न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरि