You are here
Home > जुर्म > अमेज़न कंपनी की गाड़ी से लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

अमेज़न कंपनी की गाड़ी से लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Share This:

गुरुग्राम। यहां तावड़ू रोड स्थित अमेज़न कंपनी के वेयरहाउस की गाडिय़ों को गन प्वाइंट पर रोककर लूटपाट करने के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा बिलासपुर यूनिट ने यह सफलता हासिल की है। आरोपी कैमरी गाड़ी से लूट की वारदात को अंजाम देते थे। उनके पास से पुलिस ने आठ मोबाइल और तीस लाख रुपए कैश बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम-तावड़ू रोड पर अमेज़न कंपनी की वेयरहाउस है। यहां से कंपनी के सामान से भरी गाडिय़ों के आगे अपनी कार लगा देते थे। इसके बाद ड्राइवर को गन प्वाइंट पर लेकर उससे मोबाइल, नकदी व गाड़ी चाभी छीन लेते थे। वे टोयोटा कैमरी कार में सवार होकर आते थे। लूटे गए सामान को हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर बेच देते थे। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। एसीपी अपराध शमशेर सिंह के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाईल और तीस लाख रुपए कैश बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने अमेज़ॉन कंपनी की तीन लूट की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस को उम्मीद है कि गहन पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई और अहम खुलासे होंगे।

ये हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान फरीदाबाद के हनुमान नगर निवासी संजय ,यूपी से आकर फरीदाबाद में रह रहे राहुल,  मथुरा निवासी बीरू,  मथुरा निवासी निरंजन उर्फ नीरज, अलीगढ़ निवासी अनिल उर्फ विनोद,  और पंजाबी बस्ती दिल्ली निवासी संदीप कुमार शामिल हैं।

हिन्द न्यूूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top