You are here
Home > slider > 313 नदियों के किनारे केचमेंट एरिये में लगाए जाएंगे पौधे – शिवराज सिंह चौहान

313 नदियों के किनारे केचमेंट एरिये में लगाए जाएंगे पौधे – शिवराज सिंह चौहान

Share This:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को होशंगाबाद के हर्बल पार्क घाट पर नर्मदा सेवा यात्रा की प्रथम वर्ष गांठ पर नर्मदा परिवार, नर्मदा सेवा मिशन के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। सीएम ने कहा कि हम मां नर्मदा की सेवा जीवन की अंतिम सांस तक करेंगे क्योंकि मां नर्मदा हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है। बल्कि मां नर्मदा हमारे लिए श्रद्धा, आस्था एवं भक्ति का विषय है। सीएम ने कहा कि इस वर्ष 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पूरे एक महीने तक नर्मदा के केचमेंट एरिया पर तथा प्रदेश की 313 नदियों के किनारे केचमेंट एरिया में पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नर्मदा सेवा मिशन का एक वर्ष नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया। इस पुस्तक में 23 विभागों द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान किए गए कार्यों का समन्वय किया गया है। नर्मदा पवित्र सर्वदा अभियान पर आधारित फोल्डर एवं नर्मदा पोर्टल का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी लोगों को नर्मदा सेवा मिशन को आगे भी जारी रखने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने 11 व्यक्तियों को 108 प्रकार के पौधों की विभिन्न प्रजातियों के बीज वितरित किए। इस दौरान सीएम ने नगर पालिका होशंगाबाद द्वारा नर्मदा सेवा मिशन अंतर्गत स्वीकृत सीवेज परियोजना के तहत बनने वाले सीवेज वाटर ट्रिटमेंट प्लान्ट एवं अमृत योजनांतर्गत स्ट्राम वाटर ड्रेन का भूमि पूजन किया। सीवेज वाटर ट्रिटमेंट प्लान्ट 10.24 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने नर्मदा सेवा यात्रा के बाद से प्रदेश में अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा भी दिया। सीएम ने बताया कि 20 घाटों पर 1377 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्वीकृत किए गए हैं। 110 गांव में चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। 20 नगरीय क्षेत्रों और 14000 गांव में मुक्तिधाम बनाए गए हैं। 2227 गांव में बायोगैस संयंत्र स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही 2448 सोलर पंप लगाए जा रहे हैं और साथ ही नर्मदा के दोनों घाट पर 41 करोड़ की लागत से 82 रैन बसेरे भी बनाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के बाद कर्नाटक चुनाव में भाजपा को मिली शानदार बढ़त पर सीएम ने कहा की ये सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी का कमाल है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए वरदान है और उन पर भरोसा कर कर्नाटक की जनता ने भाजपा को जिताया है। सीएम ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों पर भरोसा कर रही है और इसी का उदाहरण है कर्नाटक की जीत। इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में कांग्रेस का नाम पीएमपी करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी अब केवल पुदुच्चेरी, मणिपुर और पंजाब में बची है। इसलिए कांग्रेस को अपना नाम बदलकर पीएमपी कर लेना चाहिए। वहीं सीएम ने कहा कि एक समय में देश की सबसे बड़ी पार्टी आज इस हालत में पहुंच गई है।

Leave a Reply

Top