You are here
Home > slider > नीरव मोदी के फ्रॉड ने तोड़ी PNB की कमर, PNB को लगा एक और झटका

नीरव मोदी के फ्रॉड ने तोड़ी PNB की कमर, PNB को लगा एक और झटका

Share This:

पहले से घोटाले की मार झेल रहे पंजाब नेशनल बैंक को एक और बिजली से भी तेज झटका लगा है। दरअसल, पहले तो नीरव मोदी ने मुंबई में स्थित पीएनबी बैंक से 11400 करोड़ रुपये से ज्यादा का फ्रॉड किया, वहीं अब पीएनबी को चौथी तिमाही (31 मार्च खत्म हुई तिमाही) में 13417 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पीएनबी को किसी तिमाही में हुआ ये अब तक का सबसे बड़ा घाटा है।

वहीं अगर तुलना पिछले साल से की जाए तो चौथी तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 14989.33 करोड़ रुपये थी जो अब घटकर 12945.68 करोड़ रुपये पर आ गई है। यही नहीं पीएनबी का बैड लोन और एनपीए दर भी काफी बढ़ा है। जहां बैड लोन 18.38 फीसदी बढ़ा है तो वहीं एनपीए में 11.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान पीएनबी का प्रोविजन्स और कंटेंजींसीज 20353.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक को महाघोटाले के बाद ये एक और बड़ा झटका लगा है।

Leave a Reply

Top