You are here
Home > slider > कर्नाटक चुनाव पर राज्यपाल आज देंगे फैसला, किसे मिलेगी कर्नाटक की कुर्सी, कौन होगा बाहर

कर्नाटक चुनाव पर राज्यपाल आज देंगे फैसला, किसे मिलेगी कर्नाटक की कुर्सी, कौन होगा बाहर

Share This:

कर्नाटक चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण आज सबकी नजरें राजभवन की ओर लगी हुई हैं। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा के नतीजे आने के बाद अब गेंद राज्यपाल के पाले में है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि राज्यपाल किसे सरकार बनाने का न्यौता देते हैं। इस समय राज्यपाल के पास दो विकल्प हैं। पहला कि वो सबसे ज्यादा बहुमत वाली पार्टी (बीजेपी) को बहुमत साबित करने के लिए कहें या फिर दूसरा कि वो कांग्रेस और जेडीएस को सरकार बनाने के लिए न्यौता दे क्योंकि कांग्रेस दावा कर रही है कि उसके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त (112) सीटें हैं।

11 बजे पार्टी के स्टेट हेडक्वार्टर में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में पार्टी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में केंद्रीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में 104 विधायक शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दफ्तर में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की 78 विधायकों के साथ बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ सिद्धारमैया भी शामिल होंगे, लेकिन इन सबके बीच आज फैसले का दिन है और ऐसे में सबकी नजरें राज्यपाल की तरफ लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Top