तिब्बत के सिचुआन एयरलाइंस के एक विमान में उड़ान भरते ही कुछ ऐसा हुआ जिससे विमान में हड़कंप मच गया। दरअसल, इस विमान के उड़ान भरने के एक घंटे के अंदर ही कॉकपिट की खिड़की टूट गई। वहीं खिड़की टूटने के तुरंत बाद विमान के सह-पायलट आंशिक रुप से कॉकपिट के बाहर आ गए, जिसके बाद विमान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना के बाद विमान के अंदर तापमान -40 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया। साथ ही विमान के अंदर रखी खाने-पीने की चीजें भी पूरी तरह बिखर गई।
विमान संख्या 8633 ने चोंगकिंग के दक्षिण-पश्चिम महानगर से लगभग 06:30 बजे उड़ान भरी। वहीं ये विमान जब तिब्बत की राजधानी ल्हासा से 1500 मील दूर पश्चिम में था, तभी विमान की विंडशील्ड में तेज आवाज हुई और वो टूट गई। वहीं एक वीडियो में पायलट ने कहा कि मैंने देखा कि मेरे सह-पायलट का आधा शरीर खिड़की से लटक गया। गनीमत रही कि उसने सीट बेल्ट पहनी थी। वहीं इस घटना के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइंस ने कहा कि विमान में 119 यात्री थे, जिनमें से 29 को चैकप के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।