You are here
Home > slider > अपने ही विधायकों से डरी कांग्रेस-जेडीएस, रिजॉर्ट में कांग्रेस ने बुक कराये 120 कमरे

अपने ही विधायकों से डरी कांग्रेस-जेडीएस, रिजॉर्ट में कांग्रेस ने बुक कराये 120 कमरे

Share This:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सत्ता की चाबी किसे मिलेगी अभी ये साफ नहीं हो पाया है। दरअसल, किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिलने के कारण अब फैसला राज्यपाल के हाथों में चला गया है। वहीं सरकार बनाने को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत जेडीएस लगातार मोर्चेबंदी कर रही है। जहां एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि वो जेडीएस के संपर्क में है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी यही दावा ठोक रही है।

इस बीच खबर ये भी आ रही है कि कांग्रेस अपने विधायकों को रिजॉर्ट में ले जा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक इग्लटन रिजॉर्ट में कांग्रेस ने 120 कमरे बुक कराए हैं। जहां वो विधायकों को रखेगी। वहीं खबर ये भी है कि जेडीएस के वो 12 विधायक जो जेडीएस के कांग्रेस के साथ जाने से नाराज है वो बीजेपी के संपर्क में हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि बीजेपी को डराने और धमकाने के अलावा कोई कमा नहीं आता है।

वहीं दूसरी तरफ 11 बजे पार्टी के स्टेट हेडक्वार्टर में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में पार्टी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में केंद्रीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में 104 विधायक शामिल होंगे। इन सबके बीच आज फैसले का दिन है और ऐसे में सबकी नजरें राज्यपाल की तरफ लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Top