सहारनपुर में भीम आर्मी जिलाअध्यक्ष कमल वालिया के भाई की हत्या में अब एक नया मोड़ आ गया हैं। दरअसल बीतें दिनों भीम आर्मी जिलाअध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वलिया की गोली लगने से मौत हो गई थी।मृतक के परिजनों का आरोप था की उसकी हत्या की गई हैं तथा साथ ही कुछ नामजद लोगों पर एफआईआर की मांग कर रहे थे, सचि वालिया की मौत के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल था। वही आज डीआईजी ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा की तमंचे को चैक करते वक्त लगी सचिन को गोली लगी थी। बातचित का एक ऑडियो भी पुलिस के हाथ लगा जो पुलिस के लिए हत्यार बना।
डीआईजी ने प्रेस वार्ता में किया खुलाशा,देहात कोतवाली पुलिस व सर्विलांस की टीम द्वारा सचिन वलिया मर्डर केस में एक अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। डीआईजी शरद सचाण ने जानकारी देते हुए बताया की ये आठ लोगे 9 मई रामनगर में निहाल नाम युवक के घर में इक्टठा थे। दो तमंचों को चेक कर रहे थे जिसमे परवीन के हाथ से गोली चली जिसमे सामने बैठे मर्तक सचिन को जा लगी। इसमें जो जाँच की गई थी, उसमे निहाल के घर पलंग पर खून और फर्स पर खून पड़ा था, जिसमे जाँच टीम लगी जिसके चलते आज पुलिस ने कड़ी महनत के बाद इस घटना का का खुलासा किया है। जिन लोगो ने चार युवकों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट और शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की हैं उनके विरुद्ध भी कारवाही होंगी। साथ ही इस प्रकरण में जाँच के दौरान जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध भी कारवाही होंगी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिंदर कल्यान