जौनपुर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के बयान से बचते हुए भी कहा कि हम तो अपनी हद में ही है, हमने कभी कार्यवाही न करने का बयान भी नही दिया है । जहां रहना है वही पर है, हमें जौनपुर डाक बंगला मिला है तो वही है, लखनऊ में पार्टी के लिए कार्यालय की मांग हमने मुख्यमंत्री से की थी, लेकिन हमारी पार्टी को आज तक कार्यालय नही मिला पिछड़ी जाति का विभाग मेरे पास है, पिछड़ी जाति के 10 लाख लोगों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है, SC ST को 50,000, सामान्य को 50 हजार छात्रवृत्ति दी जा रही है, जबकि अति पिछड़ों को पांच हजार दिया जा रहा है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं। राजभर ने साफ कहा क़ि यदि यह विस्मता समाप्त नही हुई तो 2019 के चुनाव में ये जातियां विरोध करेंगी । हमारी पार्टी की जो सोच है हम उससे अपना काम कर रहे हैं दलितों, अति दलितों , पिछडो हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। और हमेशा लडते रहेगे और आखिरी दम तक लड़ता रहेंगे।
जौनपुर हिदं न्यूज के लिए अभिषेक पांडेय