You are here
Home > हरियाणा > गुरुग्राम में मिला मादा तेंदुआ का शव, शरीर पर चोट के निशान

गुरुग्राम में मिला मादा तेंदुआ का शव, शरीर पर चोट के निशान

Share This:

गुरुग्राम। साइबर सिटी के बादशाहुपर इलाके के गांव गैरतपुर बांस में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है। तेंदुए के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं। मंदिर के तालाब के पास मृत पाया गया है तेंदुआ। तेंदुआ की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुंच जांच में जुट गए। हालांकि अभी तेंदुआ की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

तेंदुए का शव बादशाहपुर इलाके की अरावली की पहाडिय़ों के पास गैरतपुर बांस गांव में मिला है। दरअसल गांव के लोगो ने सुबह करीब 10 बजे देखा कि गांव के सूखे तालाब के पास एक तेंदुए का शव पड़ा हुआ है, जिसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गयी जिसके बाद वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गयी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है।
शव को देख कर लगता है कि इस तेंदुए की मौत जानवरो के आपस मे लडऩे की वजह से हुई है।

गांव वालों का मानना है कि चूंकि उनका गांव अरावली की पहाड़ी से सटा हुआ है जिस कारण कई बार तेंदुए पानी की तलाश में इस तालाब तक आते हैं। लेकिन तालाब में पानी ना के बराबर है जिसकी वजह से हो सकता है कि जानवर पानी के लिए आपस मे लड़े हों और उस लड़ाई में इसकी मौत हो गयी हो।

जांच में पता चला है कि ये एक मादा तेंदुआ है जिसकी उम्र एक से डेढ़ साल के बीच है। वन्यजीव अधिकारी श्याम सुंदर ने कहा कि तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, इसके बाद ही उसकी हत्या को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे प्रथमदृष्टया उसकी हत्या किए जाने की संभावना को लेकर जांच की जा रही है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top