You are here
Home > slider > कर्नाटक में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न

कर्नाटक में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न

Share This:

कर्नाटक चुनाव नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने के साथ ही पूरे देश भर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल हैं। बीजेपी 222 सीटों में से करीब 104 सीटों पर जीती। बीजेपी की इस जीत से खुश पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं की राज्य में अलग अलग जगह से जश्न की तस्वीरे सामे आयी। बीजेपी के झंडे लहराते हुए और ढोल की थाप पर थिरकते पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी की।

कर्नाटक चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने के बाद हापुड़ में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अतरपूरा चौराहे पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माला अर्पण कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। बीजेपी के कार्यकर्ता विकास अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक में जहां विपक्ष अपनी जीत मानकर चल रहा था, तो वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जादू वहाँ के लोगो के सर पर चढ़कर बोला और बताया कि लगातार जहाँ जहाँ भी चुनाव हो रहे है वहाँ पर मोदी जी व बीजेपी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

वहीं मुरादाबाद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका प्रिया अग्रवाल के कार्यालय पर भाजपा नेताओ ने एक दूसरे को मिठाई बाट व आसमान में अस्तवजी छोड़ कर जीत का जश्न मनाया । भाजपाइयों का कहना है कि भाजपा अपने विकाश कार्यो को जनता के बीच रख रही है ओर ये उसी का परिणाम है जो कर्नाटक में जीत हासिल की है साथ ही यूपी के उपचुनाव में भी भाजपा की जीत होगी

कानपुर से भी कमोवेश यही तस्वीर देखने को मिली, कानपुर में नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में भी जीत का जश्न मनाया गया जहां कार्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में बीजेपी के नेता समेत तमाम कार्यकर्ताओ ने विजयी यात्रा निकाली और ढोल की थाप पर हाथ मे बीजेपी का झंडा लेकर जमकर नाचते हुए नज़र आये इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या और मेयर प्रमिला पांडे भी जीत के जश्न में नाचते नज़र आये साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुहं मीठा कर एक दूसरे को जीत की बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना कही न कही अब पूरा होता नजर आ रहा है।

हिंद न्यूज के लिए हापुड़ से सुनिल गिरि, मुरादाबाद से रिपोर्टर नवनीत चौहान, कानपुर से राघवेद्रं

 

Leave a Reply

Top