You are here
Home > slider > MP बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे देखें रिजल्ट

MP बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे देखें रिजल्ट

Share This:

मध्य प्रदेश बोर्ड सेकेंड्री एजुकेशन यानि MPBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 11:15 बजे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषित कर दिया है। ये लगातार दूसरा मौका है जब सीएम हाउस से 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। 10वीं में 66 फीसदी तो वहीं 12वीं में 68 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। प्रदेशभर से मेरिट में आने वाले बच्चों का सीएम सम्मान भी करेंगे। 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थी। जहां 10वीं की परीक्षा में 7.69 लाख बच्चे बैठे थे, तो वहीं 12वीं की परीक्षा में 11.48 लाख बच्चे इस परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और examresults.net पर देखा जा सकता है।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

यहां क्लिक कर भी देख सकते हैं रिजल्ट

बात 2017 में जारी किए गए रिजल्ट की करें तो इस साल 10वीं कक्षा में आधे बच्चे फेल हुए थे। इस साल 10वीं कक्षा में 49.86 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए थे। यही नहीं 2015 में भी रिजल्ट काफी खराब रहा था। ऐसे में उम्मीद है कि इस साल बच्चों का रिजल्ट पहले से अच्छा रहेगा।

Leave a Reply

Top