You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > हामिद अंसारी के पत्र पर हिंदूवादी नेता ने कहां ये निंदनीय पत्र है

हामिद अंसारी के पत्र पर हिंदूवादी नेता ने कहां ये निंदनीय पत्र है

Share This:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में  दो मई को हुई घटना पर खुद भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सवाल उठाये हैं। AMU  छात्र संघ ने प्रेस वार्ता कर बताया की पूर्व उपराष्ट्रपति ने एक पत्र छात्र संघ अध्यक्ष को लिखा है। इस पत्र को लेकर हिंदूवादी छात्र नेता सौरभ चौधरी ने हामिद अंसारी पर ही उलटे सवाल उठा दिए हैं। सौरभ चौधरी ने कहा कि किसी भी संस्थान में किसी गलत बात का विरोध करने जाना कहाँ गलत है।

हामिद अंसारी साहब अपनी सुरक्षा की बात करते हैं तो अंसारी साहब कितनी बार अलीगढ़ आये क्या हमने कभी उनका विरोध किया। वो तो सभी लोगों के उपराष्ट्रपति थे।  हमारा मुद्दा AMU में जिन्ना की तस्वीर को लेकर था।  जब बीजेपी के विधायक, सांसद वहां जाते हैं तो उनका कभी ये लोग स्वागत नहीं करते। लेकिन जब पप्पू यादव, धर्मेंद्र यादव, मनोज झा आते हैं तो उनका स्वागत करते हैं। ऐसी स्थति वो खुद उत्पन्न कर रहे हैं। हम लोग लोकतान्त्रिक तरीके से विरोध कर रहे थे, किसको अधिकार नहीं हैं लोकतंत्र में अपनी बात कहने का। ये लोग डंडे लेकर हम पर, पुलिस, मीडिया पर हमला कर रहे हैं तो गलत तो वो लोग हैं।  हामिद अंसारी को ये सोचना चाहिए लेटर देने से पहले की वो किस का साथ दे रहे हैं, ये निंदनीय पत्र है।

भारत का नागरिक होने के नाते हमने मामला उठाया।  संस्थान सभी का होता है वहां कोई भी जा सकता है।  हामिद अंसारी साहब जब कुर्सी से उतरने वाले होते हैं तो मुस्लिम को खतरे में बताते है।  इस से उनकी सोच दिखाई दे रही है।  वो ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं जो आतंकवादियों को समर्थन करते हैं।

हिंद न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार

Leave a Reply

Top