मुरादाबाद जनपद में खूंखार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला बिलारी तहसील के एक गाँव का है, जहां दो गांव में कुत्तों ने तीन बच्चों को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। एंबुलेंस के द्वारा घायल बच्चों को सीएचसी लाया गया, जिसके बाद सभी की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रविवार देर शाम को बिलारी तहसील क्षेत्र के थाना हजरत नगर गढ़ी के गांव हसनपुर रूप पट्टी में एक कुत्ते के पागल हो जाने के करण कुत्ते ने जयपाल की 6 साल की बेटी शीतल को काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं, गांव मिलक उमरारा में डेढ़ वर्षीय दीपांशु पुत्र भूकन सिंह और दिलीप सिंह के छह वर्षीय बच्चे को भी कुत्ते ने नोच डाला, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से कुत्ते को मार डाला।
तीनों बच्चों को उनके परिजन आनन-फानन में एंबुलेंस से बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिले में आवारा कुत्तो का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में कुत्तों को लेकर आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रसाशन की लापरवाही भी सामने आ रही है। प्रशासन की तरफ से केवल कागजी फाइलों में कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जाता है, लेकिन जमीनी हक़ीक़त कुछ और ही बयां करती है।