You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > AMU छात्रनेता राजनीतिक प्रोपेगंडा कर रहे है – एसएसपी अजय साहनी

AMU छात्रनेता राजनीतिक प्रोपेगंडा कर रहे है – एसएसपी अजय साहनी

Share This:

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे धरने को लेकर एसएसपी अजय साहनी ने कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर को पत्र लिखा है। मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद एएमयू में तेरह दिन से चल रहा धरना अब भूख हड़ताल में कन्वर्ट हो गया है। छात्रों का कहना है कि अभी मांगे पूरी नहीं हुई है,  वहीं एसएसपी ने कहा कि छात्रों की समस्त मांगे पूरी कर दी गई है।

एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि कुछ छात्रनेता राजनीति कर रहे हैं जिसके चलते वहां भूख हड़ताल पर छात्र बैठ गए हैं। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि कुछ छात्रों ने उन्हें पत्र भेजा था जिसमें आशंका व्यक्त की गई थी कि जो धरना प्रदर्शन चला रहे हैं उसमें परीक्षाएं देने जाने वाले छात्रों के साथ मारपीट की जा सकती है। इस प्रकार की गतिविधि को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को एक पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह विश्वविद्यालय प्रशासन का आंतरिक मामला है और जो आशंका व्यक्त की गई है,  उसे सुनिश्चित करें। पुलिस की आवश्यकता प्रतीत होती है तो बताएं। हमारी तरफ से भी उनको पूरा सहयोग मिलेगा।

उन्होंने कहा कि एएमयू के अंदर अब कोई मामला नहीं है। सभी मामलों का सुलझा लिया गया हैं। अब परीक्षाएं चल रही हैं, परीक्षाओँ के बाद छात्रों की छुट्टियां हो जाएंगी और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि सब बच्चे भूख हड़ताल पर नहीं बैठे हैं। सभी डिमांड मामने के बाद कुछ लोग हैं जो अपने पॉलिटिकल मुद्दे को लेकर एक प्रोपेगंडा खड़ा करना चाहते हैं। और इसमें स्टूडेंट यूनियन भी अलग- थलग पड़ गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों की सभी डिमांड मान ली गई है अब कोई समस्या नहीं है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार

Leave a Reply

Top