रविवार देर शाम राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश समेत कई इलाकों में आए इस आंधी-तूफान ने 41 लोगों की जानें ले ली। वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं। यही नहीं आफत अभी यहीं खत्म नहीं हुई हैं बल्कि अगले 2 से 3 दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
Saddened by the loss of lives due to storms in some parts of the country. Condolences to the bereaved families. I pray for the speedy recovery of those injured. Asked officials to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2018
रविवार देर शाम तकरीबन 4 बजे के आसपास आंधी-तूफान और बारिश ने देश की राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में दस्तक दी। इस आंधी-तूफान में जो जहां था वो वहीं थम गया। उत्तर प्रदेश में 18, दिल्ली में 2, आंध्र प्रदेश में 9 और पश्चिम बंगाल में 4 बच्चों समेत 12 लोगों के मरने की खबर है। इसके अलावा यूपी के संभल के राजपुरा में बिजली गिरने से आग लग गई और यहां लगभग 100 घर जलकर राख हो गए। अलीगढ़ में खराब मौसम के चलते 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं मरने वाले लोगों के प्रति पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।