गुरुग्राम। विधायक उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित विधानसभा की चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा की सब्जेक्ट कमेटी 17 व 18 मई को गुरुग्राम के मेडिसिटी, फोर्टिस और आर्टेमिस अस्पतालों का दौरा कर इन अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा का जायजा लेगी। चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के लिए गठित कमेटी में चेयरमैन उमेश अग्रवाल के अलावा ग्यारह अन्य विधायक शामिल हैं।
हरियाणा विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा की सब्जेक्ट कमेटी 17 मई की सुबह दस बजे अपना दौरा शुरु करेगी। अस्पतालों का मौके पर जायजा लेने के लिए रवाना होने से पहले सभी बारह विधायक यहां के सर्किट हाउस में एकत्रित होंगे। विधानसभा की चिकित्सा संबंधी कमेटी का दौरा 18 मई को भी जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा शिक्षा के लिए विधायक उमेश अग्रवाल की चेयरमैनशिप में सब्जेक्ट कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में विधायक करण सिंह दलाल, विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक अभय सिंह यादव, विधायक भगवान दास कबीर पंथी, विधायक ओम प्रकाश यादव, विधायक सुभाष सुधा, विधायक राम चंद कंबोज, विधायक जसबीर देसवाल सदस्य तथा विधायक बलकौर सिंह कालांवली, विधायक नसीम अहमद एवं विधायक ओम प्रकाश बेरवा विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।
विधानसभा सचिवालय ने एक पत्र जारी कर विभागीय अधिकारियों को इस कमेटी के साथ रहने के निर्देश दिये हैं। विधानसभा की चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा की सब्जेक्ट कमेटी के चेयरमैन एवं गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कमेटी के तीन अस्पतालों के दौरे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी तीन अस्पतालों का दौरा तय किया गया है। जरुरत हुई तो कमेटी अन्य अस्पतालों या चिकित्सा सेवाओं का जायजा लेने का निर्णय ले सकती है।