यूपी के कानपुर में सोमवार को राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी कानपुर दौरे पर पहुंचे। जहां, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंट स्थित पंडित उपवन पर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कानपुर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि कैराना और नूरपुर के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ ही कर्नाटक में भी जीत पक्की है। 2019 लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के मौका परस्त गठबंधन से बीजेपी को कोई नुकसान नही होगा क्योंकि ये लोग ढेर सारे शून्य मिलकर कोई बड़ा आंकड़ा नही बना पाएंगे और जीत बीजेपी की ही होगी। वहीं उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा जिन्ना पर दिये गए बयान पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं क्योंकि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है सबको अपना पक्ष रखने का बराबर अधिकार है। दलितों के घर पर भोजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी दलितों को रिझाने के लिए उनके घर भोजन नहीं कर रही है बल्कि उनको सबका साथ सबका विकास के तहत आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
हिन्द न्यूज के लिए कानपुर से राघवेन्द्र सिंह