यूपी के मुरादाबाद जिले में एक लड़की ने चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडिता एसएसपी कार्यालय पहुंचकर, प्रार्थना पत्र दिया है और कार्यवाही की मांग की हैं | प्राथना पत्र में कहा गया है कि हेलमेट न होने पर पुलिसकर्मियों ने अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया और बंद कमरे में मारपीट करने का भी आरोप लगाया है
दरअसल, कटघर थाना क्षेत्र गोविंदनगर की रहने वाली एक लड़की स्कूटी से अपने छोटे भाई को स्कूल की छुट्टी होने पर लेने जा रही थी ।उस समय रोडवेज पुलिस चौकी पर चेकिंग अभियान चल रहा था । आरोप है कि चार पुलिस वालों ने उसे रोक लिया और हेलमेट न होने पर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने लगे। तभी एक महिला पुलिस कर्मी भी सादे कपड़ों में वहां मौजूद थी वो महिला कांस्टेबल लड़की को स्कूटी सहित रोडवेज स्टैंड के पीछे एक कमरे में ले गई जहाँ उसके साथ मारपीट की। लड़की का यह भी कहना है कि उसने अपने पिता से बात कराने के लिए फोन निकाला तो किसी ने उसे बात नहीं करने दी और धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो तुमको झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देंगे । पीड़ित लड़की ने घर आकर अपने माता पिता को पूरी घटना बताई ।
वहीँ पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि बेटी जब काफी समय तक घर नहीं पहुंची तो माँ ने फोन किया तो बेटी ने मामले की जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि बेटी घटना के बाद से काफी डरी हुई है । वहीँ, एसएसपी जे रविन्द्र गौड ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच सीओ कटघर को सौप दी, साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर दोषी पाए जाते है कार्यवाही की जाएगी।
[हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुरादाबाद से नवनीत चौहान]