आईरिया कंपनी के पंचकुला स्थित आईरियो फाइव रीवर प्रोजेक्ट में धांधली को लेकर रविवार को दर्जनों की संख्या में निवेशकों ने कंपनी के गुरुग्राम में सेक्टर-59 स्थित कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। निवेशकों का आरोप है कि कंपनी ने दस साल पहले जिस प्रोजेक्ट को तैयार करने की बात कही थी, उस पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है।
लाखों रुपए देने के बावजूद भी पजेशन नहीं दिया जा रहा है। अब कंपनी के अधिकारी पैसा वापस करने की बात तो कर रहे हैं मगर उनके किसी भी आश्वासन पर लोगों को कोई भरोसा नहीं है। क्योंकि इससे पहले भी कंपनी की ओर से कुछ निवेशकों को अदायगी के तौर पर चेक दिए गए थे, जो कि बाउंस हो गए। अब कंपनी के साथ हुई बैठक में आईरिया के निदेशक मधुकर तुलसी ने निवेशकों से अपने पैसे पर नौ फीसदी अधिक ब्याज लेकर वापसी की बात की है। यह पैसा एक साल में चेक के माध्यम से दिया जाएगा। ग्राहक डा. आशा शर्मा, डा. संदीप कंवर, रंजन सिंह, डा. जितेंद्र धरतवाल, बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल इसे कंपनी की नई चाल बता रहे हैं। ग्राहकों की तरफ से बैठक में शामिल हुए | लवनीश अग्रवाल ने बताया कि हमारी मांग है कि हमें हमारे पैसों पर बीस फीसदी ब्याज दिया जाए। यह पैसा एक मुक्त डीडी के रूप में दिया जाना चाहिए, क्योंकि यदि ग्राहक फिर से चेक की बात पर आता है तो यह चेक दुबारा से बाउंस होने का खतरा है। आपको बता दें कि चार सौ करोड़ के इस प्रोजेक्ट में सैंकड़ों लोगों ने अपने लाखों रुपए लगाए हैं। इनमें कई लोग दिल्ली-एनसीआर व देश के अन्य हिस्सों से आए हुए थे। ग्राहकों का आरोप है कि प्रोजेक्ट हरेरा के तहत अप्रूव नहीं है। इससे साफ तौर पर फ्रॉड के संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले भी निवेशकों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे दिन प्रदर्शन किया था। प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले ज्यादातर नौकरीपेशा व बिजनेसमैन हैं। जो कामकाजी दिन पर प्रदर्शन नहीं कर सकते। ऐसे में रविवार के दिन सभी यहां एकजुट हुए व मांगों को लेकर रोष व्याप्त किया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक