You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मुरादाबाद, जनपद में देर रात एक पुलिस चौकी में मचा हड़कंप

मुरादाबाद, जनपद में देर रात एक पुलिस चौकी में मचा हड़कंप

Share This:

मुरादाबाद जनपद में देर रात्रि एक  पुलिस चौकी में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब 2 दर्जन से अधिक लोगो ने पुलिस चौकी  पर हंगामा शुरू कर दिया हंगामे का कारण एक किशोरी  को अगवा किये जाने के मामले में पुलिस आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही थी आरोपी की सूचना पुलिस चौकी मे पाकर  लोगो ने करनपुर चौकी पहुंच कर पुलिस के सामने चौकी में जम कर हंगामा किया और आरोपी युवक को अपने साथ ले गए।इस हंगामे के दौरान चौकी इंचार्ज और सिपाही भी घायल हुए है।

परिजनों का कहना है कि हम चौकी समझौता करने गए थे, और साथ मे गांव के कुछ लोग भी थे।जब किशोरी के परिजन चौकी पँहुचे और अंदर देखा तो आरोपी आराम से सोफे पर लेट कर सिगरेट पी रहा था और टीवी देख रहा था।जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा और चौकी में तोड़फोड़ शुरू हो गई।जिस दौरान चौकी इंचार्ज और सिपाही से हाथापाई हो गई।वही परिजनों का ये भी कहना है कि अगर उनको इंसाफ नही मिलेगा तो वो मजबूरन धर्मपरिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लेंगे।

वही सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे एसपी यातायात सतीश चंद्र ने घटना स्थल का जायजा लिया।उन्होंने ने बताया कि ग्रामीणों ने दबाव बनाया,  कि वो नदीम को छोड़ दे इसी को लेकर हाथापाई शरु हो गई, गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।एसपी यातायात सतीश चंद्र ने यह भी बताया कि सूचना यही है, कि लड़की पक्ष नदीम को ले गए है, लेकिन ये भी हो सकता है, कि नदीम भीड़ का फायदा उठा कर भाग गया हो।उन्होंने यह भी बताया कि तोड़फोड़ करने वाले लोगो मे कुछ की पहचान हो गई है और मुकदमा पंजीकृत कर दंगाइयों को पकड़ने के लिए दबिश दी जाएगी।

आप को बता दे कि मूढ़पाण्डे थाना की रहने वाली एक किशोरी को 6 मई को अगवा कर लिया गया था।किशोरी के परिजनों का आरोप है,कि गांव के ही नदीम,अनीस और इदरीश ने किशोरी को अगवा कर लिया है।तीनो आरोपी सगे भाई है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पुलिस ने दो दिन पहले ही किशोरी को बरामद कर शांति निकेतन भेज दिया।रात उस वक्त करनपुर चौकी  दंगल के मैदान में बदल गयी।जब किशोरी के परिजनों को सूचना मिली कि आरोपी युवक को पुलिस करनपुर चौकी ले आई है।किशोरी के परिजन और उनके साथ लगभग 50 लोग चौकी पहुँच गए और आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ा कर पीटने का प्रयास करने लगे।जब चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह और सिपाही राहुल ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और चौकी में जम कर तोड़फोड़ की।बीच बचाव के दौरान सिपाही राहुल को गंभीर चोट आई और उसका कान फट गया।वही चौकी इंचार्ज को हल्की चोट आई है,वही किशोरी के परिजनों का आरोप है, कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है और उल्टा उनके  ऊपर ही दबाव बना रही।

Leave a Reply

Top