देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर में गिरावट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि सरकार को इस पर चिंता करनी चाहिए। पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सरकार को पिछले चार वर्षों में आईआईपी में वृद्धि दर की खराब स्थिति के बारे में चिंता करनी चाहिए। पिछले चार वर्षों में आईआईपी की वृद्धि दर क्रमश: 4, 3.3, 4.6 और 4.3 फीसदी रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अखबारों को इस खबर को पहले पन्ने पर जगह देनी चाहिए और इन आंकड़ों को अंदर के पन्नों में नहीं छिपाना चाहिए।’’
Newspapers should put this story on their front page, not hide the numbers in an inside page!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 12, 2018
आपको बता दे की पूंजीगत सामान उत्पादन में गिरावट तथा खनन गतिविधियां कमजोर पडऩे के कारण देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) मार्च महीने में 4.4 फीसदी बढ़ा जो पीछले पाचं महीने में सबसे कम वृद्धी स्तर हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) आधारित औद्योगिक वृद्धि दर 2017-18 में 4.3 फीसदी रही। यह पूर्व वित्त वर्ष में 4.6 फीसदी रही थी।