You are here
Home > अन्य > जौनपुर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

जौनपुर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

जौनपुर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

Share This:

यूपी के जौनपुर जिले को केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली हैं |जिसके तहत नगर के  पुराने डाक घर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ सांसद के पी सिंह ने पूजा अर्चन कर फीता काटकर किया।

शनिवार को जोनपुर जिले में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा का उद्घाटन करते हुए सांसद डॉ के पी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार सबके उत्थान के लिए दृढ़संकल्प है उसी कड़ी में जौनपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है |अब जौनपुर की जनता को वाराणसी व लखनऊ के चक्कर नही काटने पड़ेंगे उन्होंने कहा कि जौनपुर में डाक व संचार विभाग में अभी और भी कई योजनाओं का शुभारम्भ किया जाएगा | वहीँ, डाक अधीक्षक गौरीशंकर सिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू में प्रतिदिन 50 पासपोर्ट बन सकेंगे जिसका लाभ जौनपुर के लोगों को मिलेगा बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। गौरी शंकर सिंह ने आगे कहा कि जनपद वासियों को पासपोर्ट से संबंधित सभी जानकारी व सेवाओ का लाभ इसी केंद पर मिलेगा। इस अवसर पर बीजेपी के जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ पीयूष वर्मा सहायक निदेशक भोला शाह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय

Leave a Reply

Top