You are here
Home > अन्य > तेजप्रताप की शाही शादी, शामिल होंगे करीब 10 हजार मेहमान

तेजप्रताप की शाही शादी, शामिल होंगे करीब 10 हजार मेहमान

Share This:

पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार की शाम राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ सात फेरे लेंगें। इसके साथ ही बिहार के दो सियासी परिवारों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल जाएगी। इस विवाह को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है।

बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या राय शाम को शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। तेजप्रताप यादव शादी में वे शेरवानी की जगह स्टाइलिश कुर्ता-पजामा पहनेंगे। उनके लिए हल्के नीले रंग और हल्के भूरे रंग का कुर्ता तैयार किया गया। जिसे सफेद पजामे के साथ मैच किया गया है। अगर बात ऐश्वर्या राय कि करे तो उन्होनें बिहार और दिल्ली से अपनी शादी की शॉपिंग की है। उनका शादी का जोड़ा भी हल्के रंग का ही होगा।

लालू यादव के बड़े बेटे का विवाह हो रहा है,  इस कारण इस विवाह में कुछ भी कमी न रहे इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। इस शादी समारोह में व्यंजनों की भरमार होगी। 7000 मेहमानों के लिए दावत तैयार करने के लिए 100 कुक बुलाए गए हैं। व्यंजनों में अमृतसरी कुलचे, आगरा के पराठे और बिहार का स्वादिष्ट लिट्टी-चोखा भी शामिल रहेंगे। मीठे में इमरती, गुलाब जामुन और आइसक्रीम के ऑपशन रहेंगे। करीब 100 स्टॉल लगाए जाएंगे। हालांकि, वीवीआईपी गेस्ट के लिए अलग सेक्शन होगा।

मीड़िया में आयी ख़बरों के मुताबिक तकरीबन 7 से 10 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना हैं। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरोज यादव ने ऐलान किया है कि वे 50 घोड़े भेज रहे हैं ताकि बारात की खूबसूरती बढ़ सके।  तेजप्रताप की शादी चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड में होगी। गौरतलब है कि तेजप्रताप और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के होटल मौर्या में हुई थी।

 

 

Leave a Reply

Top