राजस्थान रॉयल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले ल्ल्बाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में राजस्थान के जोस बटलर अंगद की तरह एक छोर पर आखिरी तक डटे रहे और 60 गेंदों पर 95 रन की नाबाद पारी खेल कर राजस्थान को जीता दिलाई। वहीं चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने अर्धशतकीय पारी खेली।
राजस्थान ने 177 रनों का आकड़ा एक गेंद शेष रहते ही छू लिया। आईपीएल के इस सीज में राजस्थान रॉयल्स की ये पांचवीं जीत हैं। जोश बटलर मैच विजयी पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने। राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 मैचों में 4 जीत से 10 अंक कमाकर आईपीएल-11 के प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गई है। चेन्नई की सेहत पर कोई बुरा असर नहीं हुआ है और वह 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
रैंक टीम मैच जीत हार अंक
1 सनराइजर्स हैदराबाद 11 9 2 18
2 चेन्नई सुपर किंग्स 11 7 4 14
3 किंग्स इलेवन पंजाब 10 6 4 12
4 मुंबई इंडियंस 11 5 6 10
5 कोलकाता नाइटराइडर्स 11 5 6 10
6 राजस्थान रॉयल्स 11 5 6 10
7 राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 10 3 7 6
8 दिल्ली डेयरडेविल्स 11 3 8 6